­
62nd National Awards 2015 - Sarkari Naukri Dhaba | सरकारी नौकरी 2020-2021

Header Ads

62nd National Awards 2015

62nd National Awards 2015

62वें राष्ट्रीय पुरस्कारों का मंगलवार को एलान किया गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को उनकी फिल्म ‘क्वीन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया है। क्वीनक को बेस्ट हिंदी फिल्म का भी अवॉर्ड मिला है। मोस्ट पॉपुलर फिल्म के लिए ‘मैरी कॉम’ को अवॉर्ड मिला है। विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ को भी चार अवॉर्ड मिले हैं। इनमें बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट कोरियोग्राफी, बेस्ट कॉस्टयूम और बेस्ट सिंगर (सुखविंदर) कैटेगरी के लिए अवॉर्ड्स शामिल हैं। बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवॉर्ड शपथ को मिला है। 3 मई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सभी विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
यह है पूरी लिस्ट
>बेस्ट फीचर फिल्म: कोर्ट (मराठी, हिंदी, गुजराती और इंग्लिश)
>बेस्ट पॉपुलर फिल्म: मेरीकॉम
>बेस्ट डेब्यू फिल्म के लिए इंदिरा गांधी अवॉर्ड: आशा फॉर जाओर माझे
>बेस्ट डायरेक्शन: सृजित मुखर्जी (बंगाली फिल्म चतुष्कोने)
>बेस्ट एक्ट्रेस: कंगना रनौत (हिंदी फिल्म क्वीन)
>बेस्ट एक्टर: विजय (कन्नड़ फिल्म नानू अवानाला अवालू)
>बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर: बॉबी सिम्हा (तमिल फिल्म जिगरठंडा)
>बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस: बलजिंदर कौर (हरियाणवी फिल्म पगड़ी द ऑनर)
>बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: सुखविंदर सिंह (हैदर के गाने बिस्मिल के लिए)
>बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: उत्तरा उन्नीकृष्णन (तमिल फिल्म साईवम के गाने अजहागू)
>बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर: डॉली अहलूवालिया (फिल्म हैदर)
>बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: विशाल भारद्वाज (हैदर के गानों के लिए)
>बेस्ट म्यूजिक बैकग्राउंड: मलयालम फिल्म 1983
>बेस्ट कोरियोग्राफी: सुदेश बिस्मिल (फिल्म हैदर)
>बेस्ट असमी फिल्म: ओथेलो
>बेस्ट बंगाली फिल्म: निर्वाशितो
>बेस्ट हिंदी फिल्म: क्वीन
>बेस्ट हरियाणवी फिल्म: पगड़ी द ऑनर
>बेस्ट पंजाबी फिल्म: पंजाब 1984
>बेस्ट तमिल फिल्म: कुट्टरम कडिताल
>बेस्ट तेलगु फिल्म: चंदामामा कठालू
>बेस्ट मलयालम फिल्म: एन
>बेस्ट मराठी फिल्म: किल्ला
>बेस्ट उड़िया फिल्म: आदिम विचार
>बेस्ट कन्नड़ फिल्म: हरिवू
>बेस्ट कोंकणी फिल्म: नचोम

No comments