Top Current Affairs 27 March 2015
1. Curtains for Team India in the World Cup Cricket as title defenders fail to match Australia in the second semi final at Sydney.
2. French officials say, co-pilot deliberately crashed the German aircraft.
3. Reconciliation talks fail in Aam Aadmi Party; Fate of Yogendra Yadav and Prashant Bhushan to be decided on Saturday.
4. Two Bangladeshi nationals arrested in Nun gangrape case of West Bengal.
5. Minister for Communication and IT, Ravishankar Prasad says, there will be no hike in call rates following spectrum auctions.
6. Countdown begins for launch of India’s navigation satellite IRNSS-1D from Sriharikota.
7. Prime Minister Narendra Modi said that the government will try to find a solution to the Jat reservation issue within the legal framework.
8. Bihar Chief Minister Nitish Kumar urged Prime Minister Narendra Modi to compensate the losses suffered by his state due to implementation of the 14th Finance Commission recommendations.
9. India has invited Qatar to participate in creating mega industrial manufacturing corridors including Delhi-Mumbai industrial corridor.
10. Sensex tumbles 654 points; Rupee slides 34 paise against dollar.
दिन भर की दस प्रमुख खबरें पढ़ें।
1. भारत क्रिकेट विश्वकप विजेता का खिताब बरकरार रखने में असफल, सिडनी में आस्ट्रेलिया से दूसरे सेमीफाइनल में हारा।
2. फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा-सह चालक ने जानबूझकर जर्मन एयरविंग्स विमान दुर्घटनाग्रस्त किया।
3. आम आदमी पार्टी में सुलह-सफाई की बातचीत असफल, योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण के भाग्य का फैसला शनिवार को।
4. पश्चिम बंगाल में नन दुष्कर्म मामले में दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार।
5. संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद कॉल दरें नहीं बढ़ेंगी।
6. भारतीय क्षेत्रीय दिशासूचक उपग्रह-आई आर एन एस एस-1 डी के श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण की गिनती शुरू हो गई है।
7. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार जाट आरक्षण मुद्दे का कानूनी ढांचे के भीतर हल निकालने की कोशिश करेगी।
8. बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार नेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि 14वें वित्त आयोग की सिफारिशें लागू करने से राज्य को हुए नुकसान की पूर्ति की जाए।
9. भारत ने कतर को दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे सहित विशाल औद्योगिक गलियारों के निर्माण में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
10. सेंसेक्स में 654 अंकों की भारी गिरावट, डॉलर के मुकाबले रूपया 34 पैसे कमजोर हुआ।
Post a Comment