Top Current Affairs 31 March 2015
1. Australia won the ICC Cricket World Cup 2015. In the final, Australia defeated New Zealand by seven wickets at Melbourne Cricket Ground (MCG), Australia. This was the Fifth Cricket World Cup win for Australian cricket team. Mitchell Starc was chosen as the Player of Tournament.
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 जीता। फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया ने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) ऑस्ट्रेलिया पर सात विकेट से न्यूजीलैंड को हराया। यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए पांचवें क्रिकेट विश्व कप की जीत थी। मिशेल स्टार्क को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का प्लेयर आफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
2. For the first time since it came into existence in 1950, the Basketball Federation of India got a woman as its president when Poonam Mahajan was unanimously elected as the head of this 65 year old federation — the governing and controlling body of basketball in India. President of Maharashtra State Basketball Association (MSBA), who is also the BJP national secretary and MP from the Mumbai North-Central Lok Sabha constituency, Poonam was unanimously elected as the new president of BFI for a four-year (2015-2019) term.
पूनम महाजन को सर्वसम्मति से भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआई) का अध्यक्ष चुन लिया गया और इसके साथ ही बीएफआई की 1950 में स्थापना होने के बाद से पहली बार कोई महिला इसकी अध्यक्ष बनी हैं। महाराष्ट्र राज्य बास्केटबाल संघ (एमएसबीए) की अध्यक्ष और मुंबई के उत्तर-मध्य लोकसभा सीट से सांसद पूनम को बीएफआई की वार्षिक आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से चार वर्ष (2015-2019) के लिए अध्यक्ष चुना गया है।
3. Indian shuttlers, Saina Nehwal and Kidambi Srikanth won the women’s and men’s singles titles of the 275000 dollar India Open Super Series badminton tournament. Saina defeated former world champion Ratchanok Intanon of Thailand with 21-16, 21-14. Later in the title clash of the men’s section, World Number Four and second seed Srikanth defeated sixth seed Viktor Axelsen of Denmark with 18-21, 21-13, 21-12.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने 275,000 डॉलर का इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला और पुरुष एकल खिताब जीता। साइना ने तीसरी वरीयता प्राप्त थाइलैंड की रत्नाचोक इंतानोन को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। शीर्ष वरीयता के साथ खेल रही साइना ने इंतानोन को 21-16, 21-14 से मात दी। पुरूष एकल वर्ग के फ़ाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त भारत के श्रीकांत ने छठी वरीयता प्राप्त डेनमार्क में विक्टर एक्सेलसन को 18-21, 21-13, 21-12 से पराजित किया।
4. Australia cricket team captain Michael Clarke announced his retirement from international one-day cricket. Michael Clarke ended his one-day cricket career after he made 74 runs against New Zealand in the final of one-day international World Cup 2015 held in Australia.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। माइकल क्लार्क का ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2015 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 74 रन बनाने के साथ ही एक दिवसीय क्रिकेट कॅरियर का अंत हुआ।
5. Delhi’s Aditi Arya was crowned FBB Femina Miss India World 2015 at the 52nd edition of the beauty pageant at Yash Raj Studio. The first and second runners-up were Aafreen Rachel Vaz and Vartika Singh respectively.
दिल्ली की सुंदरी अदिति आर्य ने यशराज स्टूडियो में एक रंगारंग समारोह में ‘एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015’ के 52वें संस्करण का खिताब जीता। अफरीन राचेयल वाज पहली उपविजेता जबकि वर्तिका सिंह दूसरी उपविजेता रहीं।
6. The Minister of Railways Suresh Prabhu inaugurated Lumding-Silchar (Assam) broad gauge section by flagging off a goods train via video conferencing at a function. This is a landmark achievement by Indian Railways and important broad gauge railway connectivity project. Lumding-Silchar section is Phase-1 of the two phase broad gauge line project in this area. This Phase-I line provides seamless BG connectivity to Barak Valley of Assam with the rest of the country.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आयोजित एक समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर महत्वपूर्ण लुमदिंग-सिलचर (असम) ब्रॉड गेज रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का उद्धाटन किया। यह भारतीय रेलवे की ऐतिहासिक उपलब्धि और महत्वपूर्ण ब्रॉड गेज कनेक्टिविटी परियोजना है। इस क्षेत्र में दो चरणों की परियोजनाओं में लुमदिंग-सिलचर खंड प्रथम चरण है। यह खंड असम की बराक घाटी को पूरे देश से बिना किसी रुकावट के जोड़ती है।
7. Indian Space Research Organisation (ISRO) successfully launched the IRNSS-1D navigation satellite through its Polar Satellite Launch Vehicle – the PSLV-C27. This was the Fourth satellite under the Indian Regional Navigation Satellite System (IRNSS) series. IRNSS-1D will provide navigation, tracking and mapping service and will have a mission life of 10 years.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आईआरएनएसएस श्रृंखला के नैवीगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस -1डी को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। पीएसएलवी सी- 27 के रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया यह उपग्रह भारत की महात्वाकांक्षी आईआरएनएसएस उपग्रह श्रृंखला का चौथा उपग्रह था। आईआरएनएसएस -1डी नैवीगेशन, मैपिंग और ट्रैकिंग सेवाओं को 10 वर्षों तक प्रदान करने में सक्षम होगा।
8. Rajasthan became the first state in India to make minimum educational qualification an eligibility for Panchayat elections by passing the Rajasthan Panchayati Raj (Amendment) Bill, 2015. The said bill amended the Rajasthan Panchayat Raj Act, 1994. The newly passed bill stipulates a minimum qualification of Class X pass from a recognized board for contesting election for the post of member of Zila Parishad or Panchayat Samiti while minimum qualification of class VIII pass has been stipulated for the post of Sarpanch (village head).
राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य बना है जहाँ स्वीकृत राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2015 के द्वारा पंचायत चुनावों को लड़ने के लिए शैक्षिक योग्यता को अनिवार्य कर दिया गया है। यह विधेयक राजस्थान पंचायती राज कानून 1994 में यथोचित संशोधन कर पंचायती राज संस्थाओं में पदाधिकारियों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता का प्रावधान करता है। इस विधेयक के अनुसार जिला परिषद अथवा पंचायत समिति का सदस्य बनने के लिए जहाँ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा वहीं सरपंच बनने के लिए आठवीं कक्षा न्यूनतम शैक्षिक अहर्ता होगी।
9. Sebastian Vettel (Germany) won the Malaysian Grand Prix, the second F1 GP race of 2015 season. Ferrari team’s Sebastian Vettel ended Mercedes’ long Formula One winning streak by winning the Malaysian Grand Prix held at the Sepang International Circuit. Lewis Hamilton (Britain) of Mercedes took second place while his German teammate Nico Rosberg was third.
वर्ष की दूसरी फार्मूला वन ग्रां. प्री. रेस – मलेशियन ग्रां प्री 2015 का खिताब सेबेस्टियन वेटेल (जर्मनी) ने जीता। फेरारी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे सेबेस्टियन वेटेल ने इस रेस को जीतकर मर्सिडीज़ के फार्मूला वन में लगातार चल रहे वर्चस्व को तोड़ने में सफलता हासिल की है। इस रेस में वर्ष 2014 के फार्मूला वन चैम्पियन मर्सिडीज़ के लुइस हैमिल्टन (ब्रिटेन) दूसरे स्थान पर रहे जबकि उन्हीं के टीम के जर्मन ड्राइवर निको रोसबर्ग तीसरे स्थान पर रहे।
10. India has been ranked 37 out of 102 countries in the Open Government Index, that measures the government openness based on the general public’s experiences and perceptions. In the World Justice Project’s (WJP) Open Government Index 2015 report, India was ranked at the 37th place, with an overall score of 0.57, followed by its BRIC peer Brazil at the 38th place.
जनता के लिए सरकार के रवैये में खुलेपन के विभिन्न मानकों के आधार पर भारत सरकार को 102 देशों की सूची में 37वां स्थान मिला है। अंतरराष्ट्रीय संगठन वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट्स (डब्ल्यूजेपी) की ओपन गवर्नमेंट इंडेक्स 2015 रिपोर्ट में भारत को 0.57 अंकों के साथ यह स्थान दिया गया है। सूचकांक में भारत के ठीक बाद ब्रिक्स में इसके सहयोगी देश ब्राजील का 38वां स्थान रहा।
Post a Comment